Saturday, August 30, 2025

दष्कर्म कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री उमेश पटेल

Must Read

दष्कर्म कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री उमेश पटेल

 

 

 

 

खरसिया सभी के सुख-दुख में साथ खड़े रहने वाले खरसिया क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल खरसिया क्षेत्र के ग्राम मौहापाली पहुंचकर रोशन निषाद की माता के निधन पर आयोजित चंदन पान एवं दष्कर्म मैं शामिल होकर दुख की इस बेला में रोशन निषाद के परिजनों को सांत्वना प्रदान की एवं सरपंच मोहल्ले के आदिवासी युवा नेता खिलावन  की भाभी का निधन विगत दिनों हो गया था उमेश पटेल ने अपनी पूरी  साथी के साथ खिलावन के घर पहुंच कर उनकी भाभी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए दुख की इस बेला में युवा नेता खिलावन के परिवार को हिम्मत दी इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक उमेश पटेल के साथ गोपाल शर्मा प्रिंस सलूजा सरपंच तारा सिंह राठियाअजय पटेल सुंदर कुर्रे दिनेश शर्मा भोलू यादव बदन सिदार पुनीराम यादव शंकर यादव संतोष यादव धन सिंह सिदार राजपूत गुरुजी धन सिंह सिदार सहित ग्राम वासि एवं महिलाओं उपस्थित थी….

Latest News

प्रमाणित बीज उत्पादन एक लाभकारी व्यवसाय : पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 

प्रमाणित बीज उत्पादन एक लाभकारी व्यवसाय : पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अगस्त जांजगीर चांपा।छत्तीसगढ़ शासन का एक उपक्रम छत्तीसगढ़...

More Articles Like This