Thursday, August 28, 2025

जल जंगल जमीन को बचाना है तो ग्राम कुनकुनी में होने वाली जन सुनवाई को किया जाए निरस्त – पिंटू यादव*

Must Read

*जल जंगल जमीन को बचाना है तो ग्राम कुनकुनी में होने वाली जन सुनवाई को किया जाए निरस्त – पिंटू यादव*

 

*खरसिया।* आज ग्राम कुनकुनी में आयोजित होने वाले जनसुनवाई को निरस्त करने, खरसिया शिवसेना अध्यक्ष शनि पिंटू यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। वही इसकी प्रतिलिपि कलेक्टर महोदय को भी भेजी गई है।

 

शिवसेना अध्यक्ष पिंटू ने कहा की जिले के इतिहास में कुनकुनी आदिवासी जमीन घोटाला एक ऐसा  काला अध्याय है आदिवासियों को ठगी का शिकार बनाकर अवैध तरीके से जमीन छीनी जा रही है

और उसे पर वेंदान्ता जैसी कंपनी बिठा दी गई है इस कंपनी ने पहले आदिवासियों की जमीन छीन कर उन्हें घर से बेदखल कर दिया गया

 

अब यही कंपनी अपना विस्तार कर लोगों की सांस छीनने की तैयारी में मेजर्स वेदांता वाशरी एंड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की यहां कंपनी कुनकुनी में अपना 10 गुना विस्तार करने जा रही है

 

जिसकी जनसुनवाई जिला प्रशासन ने 23 फरवरी मुकदर की है आलम यहां है कि इस वेदांता के प्रदूषण के कारण वर्तमान में लोगों का जीना मुहाल है ऐसे में इस प्रदूषण वाले क्षेत्र में इसी उद्योग के विस्तार के लिए जिला प्रशासन लगा हुआ है

 

जिस तरह कुनकुनी घोटाला अधिकारियों के संरक्षण में हुआ कुछ इसी तरह इस बार भी जिला प्रशासन के अधिकारी संदेह के दायरे में हैं वेदांता का विस्तार ग्राम कुनकुनी के लोग नहीं चाहते लेकिन प्रशासन प्रदूषण के सारे मापदंडों को अपनी दरकिनार कर इस प्लान के विस्तार में अपने मुहर लगा चुका है जनसुनवाई तो महज औपचारिकता भर है ऐसे में प्रदूषण के कारण गंभीर बीमारियों और समस्याओं से जूझ रहे हैं लोग प्लांट के विस्तार से किस तरह जी पाएंगे य

यह एक सवाल बना हुआ है

 

Latest News

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में चयन

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में...

More Articles Like This