देवेंद्र प्रताप सिंह को भाजपा ने राज्यसभा के उम्मीदवार बनाए जाने पर अमर अग्रवाल ने दी बधाई
खरसिया बीजेपी ने छत्तीसगढ़ से देवेंद्र प्रताप को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। देवेंद्र प्रताप लैलूंगा ( रायगढ़) के गोंड (आदिवासी) राजा हैं। उनके के पिता स्व. सुरेन्द्र कुमार सिंह का बतौर विधायक दो दशक से भी अधिक कार्यकाल रहा। सुरेन्द्र कुमार सिंह कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते थे। स्व. सुरेन्द्र कुमार सिंह एक बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। करीब 20 वर्ष पहले देवेन्द्र प्रताप ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया और तब से पार्टी के लिए समर्पित बने हैं। बीते पंचायत चुनाव में देवेन्द्र प्रताप ने चुनाव लड़ा था। अभी वे जिला पंचायत के सदस्य हैं। देवेन्द्र प्रताप की साफ-सुथरी छवि है।देवेंद्र प्रताप सिंह को भाजपा के राज्यसभा के उम्मीदवार बनाए जाने पर अमर अग्रवाल ने दी बधाई अमर अग्रवाल ने देवेंद्र प्रताप के निवास स्थान पर पहुंचकर पुष्प गुस्से से बधाई एवं शुभकामनाएं दी अमर अग्रवाल बीजेपी में शामिल होने के संकेत भी दिये है जो बहुत जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं…..