Wednesday, April 23, 2025
spot_img

ग्राम-धोबनीपाली में दो दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह,

Must Read

ग्राम-धोबनीपाली में दो दिवसीय   गुरु घासीदास जयंती समारोह,

 

डभरा गुरु घासीदास जयंती समारोह के अध्यक्ष रुद्र जोशी ने बताया कि ग्राम-धोबनीपाली में परमपूज्य संत शिरोमणी गुरु घासीदास जी के असीम कृपा से हमारे यहाँ दो दिवसीय बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया है जिसमे आप सभी गायक,संत समाज, विचारक, एवं नृत्य कर्ता और सभी श्रोतागढ सादर आमंत्रित है, अधिक संख्या में आकर  कार्यक्रम को सफल बनायें।

कार्यक्रम प्रारम्भ दिनांक 02-02-2024 शुक्रवार समापन दिनांक 03-02-2024 शनिवार शोभा यात्रा 2 बजे से, कार्यक्रम में लगे हुए पदाधिकारी गण कोमल जोशी, जॉनशन बघेल, ओमशंकर, ओसन बघेल, रोहित रात्रे (भूतपूर्व सरपंच), योगेश जोल्हे

टालविन बघेल,  देवेंद्र, गुलशन, खिकराम, गणेश, समर्थ, हितांस,

मायकल नागेश्वर गणेश जोल्हे हेमन्त जोशी, सोनीशंकर, दाफ़्रेंज समीर,नितेश,

 

पूजा प्रभारी उचीतराम जोल्हे आचार्य डॉ. मनोहर जोल्हे, सलाहकार ठंडाराम बघेल, बाबूलाल जोल्हे, पालूराम बघेल, भोजराम जोल्हे, अवधराम जोल्हे, जीवन जोल्हे, घनश्याम खुंटे, जीतराम जोशी, बेदराम बघेल, टुकलाल बघेल, राधेश्याम जोल्हे, भूनेश्वर जोशी, श्याम लाल,  मंच संचालक  भोजराम जोशी, डमरूधर, भोजन व्यवस्थापक सीताराम, दिगम्बर, ईश्वरी प्रसाद जोल्हे आदि गायक बंधु अपना साजो सामान एवं वाद्ययंत्र अपने साथ लायें

 

बाहर से आये हुए कलाकारों के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया है। नोट: ग्राम धोबनीपाली (आर केएम. पॉवर प्लांट) देवरघटा से पूर्व की ओर 3   धुरकोट से पश्चिम की ओर 5 कि. मी की दूरी में स्थित है।आयोजकः- समस्त सतनामी समाज ग्रामवासी धोबनीपाली

Latest News

चैतन्य टेक्नो स्कूल, में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ‘पृथ्वी दिवस’

चैतन्य टेक्नो स्कूल, में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 'पृथ्वी दिवस' खरसिया|  चैतन्य टेक्नो स्कूल, बाम्न्पाली में बड़े ही धूमधाम...

More Articles Like This