4 फरवरी को होने वाले सतनामी समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन स्थगित
जल्द ही किया जाएगा फिर तारीख का चयन
खरसिया दिनेश घृत लहरे ने बताया कि सतनामी युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन खरसिया:-सर्व संबधित को सूचित किया जाता है की दिनांक 4 फरवरी 2024 दिन रविवार को खरसिया में सतनामी समाज द्वारा आयोजित होने वाली युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन निम्न कारणों वस स्थगित किया जाता है*-
1-प्रस्तावित स्थल पर अन्य शासकीय कार्य का होना।
2- पड़ोसी जिला जांजगीर में उक्त दिनांक को ही परिचय सम्मेलन का होना।
3- फरवरी माह में ही पड़ोसी नवीन जिला शक्ति में सम्मेलन कार्यक्रम का होना।
4- फरवरी माह में ही रायगढ़ जिला में जिला स्तरीय परिचय सम्मेलन का होना।
5- 18 फरवरी 2024 को नवीन जिला सारंगढ़ में भी परिचय सम्मेलन होना ।
एक ही प्रकार का कार्यक्रम एक ही माह में आस- पास में होने के कारण खरसिया में होने जा रहे कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है।
लोगो को होने वाली परेशानी के लिए खरसिया सतनामी समाज को खेद है आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बहुत ही जल्दी जारी की जाएगी
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
8770989307,6261861806,9826155640