Friday, April 18, 2025
spot_img

राज्य स्तरीय जूनियर बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में खरसिया के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

Must Read
राज्य स्तरीय जूनियर बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में खरसिया के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
खरसिया। 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन राजिम के शासकीय महाविद्यालय के मिनी स्टेडियम में दिनांक 19 से 21 जनवरी तक किया गया। जिसने रायपुर, दुर्ग , महासमुंद,धमतरी, बस्तर, दंतेवाड़ा, कोरिया, कवर्धा , मुंगेली, बिलासपुर, बलौदाबाज़र, भिलाई , राजनांदगांव, गरियाबंद, सक्ती तथा रायगढ़ जिलों के बालक और बालिकाओं ने भाग लिया।
वहीं रायगढ़ जिले से खरसिया के खिलाड़ी करन महंत, देवश साहू, रितेश साहू, मयंक मीरी, सुभम कठाने, पियूष बाग, लक्ष्य पाल, कर्ण राय, दक्ष कुमार, तनिष्क तिवारी, कोच प्रतीक देशमुख, मैनेजर प्रियांशु गवेल तथा बालिका वर्ग से आराध्या तिवारी, अदिति गवेल, निकिता भारद्वाज, गुंजा पटेल, पायल महंत, आकांक्षा प्रजापति, कोच अंजली पटेल, मैनेजर सैल गवेल ने रायगढ़ जिला सचिव चिंतामणि चक्रधारी के साथ भाग लिया। छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन के अध्यक्ष इसरार अहमद एवं भारतीय बॉल बैडमिंटन के महासचिव तथा छ.ग.महासचिव वाय राजा राव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी मार्च में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि पटना बिहार में  होगी, उसमें भाग लेंगे। खरसिया के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर विकासखंड खेल अधिकारी रामगोपाल पटेल सहित बीईओ शैलेश कुमार देवांगन, बीआरसीसी प्रदीप कुमार साहू और सेंट जान के प्रिंसिपल सुरेश टोप्पो ने बालक बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।राज्य स्तरीय जूनियर बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में खरसिया के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
खरसिया। 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन राजिम के शासकीय महाविद्यालय के मिनी स्टेडियम में दिनांक 19 से 21 जनवरी तक किया गया। जिसने रायपुर, दुर्ग , महासमुंद,धमतरी, बस्तर, दंतेवाड़ा, कोरिया, कवर्धा , मुंगेली, बिलासपुर, बलौदाबाज़र, भिलाई , राजनांदगांव, गरियाबंद, सक्ती तथा रायगढ़ जिलों के बालक और बालिकाओं ने भाग लिया।
वहीं रायगढ़ जिले से खरसिया के खिलाड़ी करन महंत, देवश साहू, रितेश साहू, मयंक मीरी, सुभम कठाने, पियूष बाग, लक्ष्य पाल, कर्ण राय, दक्ष कुमार, तनिष्क तिवारी, कोच प्रतीक देशमुख, मैनेजर प्रियांशु गवेल तथा बालिका वर्ग से आराध्या तिवारी, अदिति गवेल, निकिता भारद्वाज, गुंजा पटेल, पायल महंत, आकांक्षा प्रजापति, कोच अंजली पटेल, मैनेजर सैल गवेल ने रायगढ़ जिला सचिव चिंतामणि चक्रधारी के साथ भाग लिया। छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन के अध्यक्ष इसरार अहमद एवं भारतीय बॉल बैडमिंटन के महासचिव तथा छ.ग.महासचिव वाय राजा राव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी मार्च में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि पटना बिहार में  होगी, उसमें भाग लेंगे। खरसिया के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर विकासखंड खेल अधिकारी रामगोपाल पटेल सहित बीईओ शैलेश कुमार देवांगन, बीआरसीसी प्रदीप कुमार साहू और सेंट जान के प्रिंसिपल सुरेश टोप्पो ने बालक बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Latest News

समर वेकेशन में जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में लगा डिजनीलैंड मेला, बना बच्चों और परिवारों का पसंदीदा ठिकाना

समर वेकेशन में जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में लगा डिजनीलैंड मेला, बना बच्चों और परिवारों का पसंदीदा ठिकाना ...

More Articles Like This