Wednesday, December 10, 2025

सरगुजा जिला कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Must Read

पहली बार कबड्डी के खिलाड़ी को पंजीकृत संस्था से अपनी प्रतिभा दिखाने को मिलेगा अवसर

अंबिकापुर। सरगुजा जिले में पहली बार जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच प्रदान करेगी, जिससे वे भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

यह आयोजन 8 एवं 9 नवम्बर 2025 को स्थान बास्केटबॉल ग्राउंड, गांधी स्टेडियम, अंबिकापुर सरगुजा में किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिले की सभी टीमों को भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यह जिला कबड्डी खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो उनके खेल भविष्य को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह आयोजन जिला कबड्डी संघ सरगुजा द्वारा किया जा रहा है, जो एक पंजीकृत संस्था है तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश कबड्डी संघ से मान्यता प्राप्त है।

इच्छुक खिलाड़ी एवं टीम

अपना अधिक जानकारी हेतु गांधी स्टेडियम बास्केटबॉल ग्राउंड अंबिकापुर में संपर्क कर सकते हैं।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This