Wednesday, December 10, 2025

अटल रॉक गार्डन बोतल्दा में पानी में डूबने से युवा की मौत

Must Read

अटल रॉक गार्डन बोतल्दा में पानी में डूबने से युवा की मौत

 

खरसिया अटल रॉक गार्डन बोतल्दा में पानी में डूबने से युवा की मौत दिनांक 1,8.2025 दिन गुरुवार दोपहर 2:00 बजे की घटना बताई जा रही है जोरापाली रायगढ़ में बिल्डर का काम करते थे तो वही अपने दोस्तों के साथ कुछ सुकून के पाल बोतल्दा रॉक गार्डन में घूमने के लिए चले गए थे लेकिन क्या पता कब मौत आ जाए प्रदीप कुमार डनसेना ने पुलिस को जानकारी दी ,प्रदीप कुमार डनसेना सचिन श्रवण गुप्ता श्रीकांत भीम कृष्णा दुर्जन परमेश्वर कुल आठ लोग चार बाइक में बोतल्दा अटल रॉक गार्डन घूमने आए थे झरना का पानी नीचे भाह कर भरा हुआ था करीब 2:00 बजे नहाते हुए उनके साथी को देखें सचिन कुमार साहू पानी में डूबा हुआ था तब उनके साथियों ने बाहर निकाल उसके पेट में पानी दबाकर देखे लेकिन सचिन कुमार होश में नहीं आया फिर पुलिस मौके में ने छानबीन कर चालू कर दिया

मृतक का नाम सचिन कुमार साहू पिता हरिश्चंद्र साहू उम्र 20 वर्ष निवासी कबीर चौक जूटमिल रायगढ़ है जो अपने दोस्तों के साथ जोरापाली में जगदंबा स्ट्रक्चर में अपने दोस्त के साथ वेल्डर का काम करता था सचिन कुमार ने अपने दोस्त से बोला कि चलो बोतल्दा रॉक गार्डन घूमने चलते हैं तो 8 दोस्तों ने चार बाइक सवार होकर अटल रॉक गार्डन घूमने को चले गए सभी दोस्तों झरने से बहते पानी पर फोटो खींचाए नहाने लगे लेकिन अचानक पता चला कि उनका दोस्त प्रदीप कुमार साहू पानी में डूबा हुआ है फिर दोस्तों ने उन्हें बाहर निकाला फिर पुलिस को जानकारी फिर मौके पर पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया

थाना प्रभारी खरसिया राजेश जांगड़े

अटल रॉक गार्डन बोतल एक युवा की मौत की सूचना मिली थी मृतक को पीएम के लिए खरसिया सिविल अस्पताल भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This