Wednesday, December 10, 2025

कार्तिकेश्वर जायसवाल को मिला राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान

Must Read

 

 

 

 

खरसिया 29 मई 2025 को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान रायपुर सह SCERT एससीई आर-टी में आयोजित हुया । त्रियमे पूरे छ.ग. से 155 शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मान प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जे.पी अपर संचालक SCERT, BL देशजन डाइट प्राचार्य, डा. एस. के. जैन डाइट रामपूर के. के साहु डाइट रायपुर, समूह प्रमुख, संजीव कुमार सूर्यवंशों सहित छत्र ऍडमिल टीम उपस्थित रहे।

 

इस भव्य कार्यक्रम में सक्ती ब्लाक से कार्तिकश्वर जायसवाल को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र, मोमेटो एवं पेन भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। विदित हो कि कार्तिश्वर जायसवाल शासकीय पूर्व माध्य-शाला केरीबंधा में गणित शिक्षक के पद पर कार्यरत है। उन्होने अपने विद्यालय में छात्र छात्राओं को परेड एवं खेल कुछ के माध्यम से सशक्त बनाया। इनके विद्यालय के छात्रों द्वारा इस प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाता है। इनका NMMSE छात्रवृत्ति परीक्षा में बच्चों को विशेष कक्षा के माध्यम से सलेक्सन गणित एवं अन्य विषयों में नवाचार के माध्यम से

 

शिक्षा को महान बनाया। विद्यालय में पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों साँस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली एवं काष्ट वं प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ान मेहदी प्रतियोगिता। में विशेष योगदान दिया। शिक्षक कर्तिश्वर जसवाल को इन के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए विषयगत कार्य एवं बहुतर नवाचार पाठ्‌य सहगामी पर सहित गतिविलियों की आवश्यकता एवं महत्व पर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एवं उनके बेहतर प्रगास व्यक्ति राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में अपने राज्य की ओर से राष्ट्रीय नवापारी शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This