नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में आलोक चंद्रा ने जिले में किया प्रथम स्थान प्राप्त…..
सक्ती। अंश चंद्रा पब्लिक स्कूल कुसुमल में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत आलोक कुमार चंद्रा पिता चंद्र कुमार चंद्रा माता राजेश्वरी चंद्रा ग्राम सुखदा तहसील डभरा जिला सक्ती निवासी ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में जिला जांजगीर चांपा और सक्ती में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए चयनित हुए हैं । आलोक के चयन पर उसके पिता ने बताया कि उसके चयन में उसके शिक्षक खेमराज चंद्रा सहित पूरे स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं और पूरे स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।
बता दें कि अंश चंद्रा पब्लिक स्कूल कुसुमल से इस वर्ष कुल 9 बच्चों ने नवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है। आलोक के चयन होने पर उनके परिवार सहित पूरे क्षेत्रवासियों ने बधाई और शुभकामनाएं दिया है।