*नवापारा में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया रंगों का पर्व होली*
खरसिया देश भर में में रंगों का महा पर्व होली को बड़ी धूम धाम से मनाया गया सुबह से ही लोग रंग में सराबोर नजर आए लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर गले मिल रहे थे रंगों का त्यौहार होली बुराई पर अच्छाई के जीत के प्रतीक में मनाई जाती है तथा इस दिन लोग अपने सारे गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे के साथ जमकर रंग और गुलाल खेलते हैं आपसी भाईचारे और प्रेम का प्रतीक होता है यह पर्व जो बच्चे बूढ़े जवान सब हर्षोउल्लास के साथ बड़े सब धूमधाम से मनाया जाता है इसी परंपरा को रखते हुए नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल के निवास स्थान नवापारा में महका मंडल अध्यक्ष डॉ हितेश गबेल, ज़ोंबी मंडल प्रभारी जयप्रकाश डनसेना, शिवचरण सहिस,पिताम्बर महंत, सौरभ अग्रवाल,चन्द्रभान बब्लू सिदार,कमल जायसवाल, संतोष सिदार सहित रंगों का पर्व को एक दूसरे पर गुलाल लगाकर बड़े धूमधाम से मनाई |