शिखा रविंद्र गबेल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष
खरसिया आते ही हुआ भव्य स्वागत
खरसिया–रायगढ़ जिला पंचायत में शिखा रविंद्र गबेल के निर्विरोध विजय होने पर जहां लोगों का बधाई देने तांता बंधा रहा इसका श्रेय छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का हाथ सर्व रहा
विधानसभा चुनाव से पूर्व रविंद्र गवेल कांग्रेस के सशक्त कार्यकर्ता थे और उनके द्वारा बरगढ़ खोल में कांग्रेस को विजय दिलाने का श्रेय रविंद्र का रहता था परंतु कांग्रेस शासन के समय या प्रारंभ से ही कांग्रेस द्वारा उन्हें कभी भी ताज्जुबात नहीं दी गई उनके द्वारा बराबर यह कहा गया वे नंद कुमार पटेल की प्रेरणा लेकर कांग्रेस का साथ देते आए थे परंतु वर्तमान में कांग्रेस के लोगों द्वारा उन्हें दरकिनार कर दिया गया था इसकी भाप स्थानीय डॉक्टर हितेश गबेल को मालूम पड़ी और वे उनके संपर्क बनाते चले गए धीरे-धीरे यह बातें वित्त मंत्री ओपी चौधरी के पास पहुंची और उन्होंने ठीक विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश दिलाया रविंद्र का कहना था कि हमें पद की लालसा नहीं है हमें मान सम्मान की लालसा है और हमें आज की कांग्रेस द्वारा कोई भी मान सम्मान नहीं दिया गया मंच पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेते समय उन्होंने कहा था कि आज मैं दुखी मन से भारतीय जनता पार्टी में जा रहा हूं मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी में उन्हें मान सम्मान मिलेगा भले पद मिले या ना मिले परंतु इस मार्मिक बातों को सुनते हुए ओपी चौधरी ने आश्वासन दिया था कि आपका मान सम्मान कहीं भी कम नहीं होगा
समय बीतता गया और जिला पंचायत प्रत्याशी के रूप में उन्हें चुनाव लड़ाया गया और भारी बहुमत से जिला पंचायत सदस्य के रूप में विजय हुए यह बातें ओपी चौधरी के मन में थी परंतु रविन्द्र गबेल को यह नहीं मालूम था कि इतने उच्च शिखर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पर उन्हें प्रत्याशी घोषित किया जाएगा और जिला पंचायत के अध्यक्ष के रूप में विजय उनकी धर्मपत्नी शिखा गवेल को ओपी चौधरी के आशीर्वाद से जिला पंचायत अध्यक्ष बना दिया जाएगा भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है आज पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के इस आश्वासन से छोटे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है कि कल हमारा भी दिन होगा हम भी उच्च शिखर पर पहुंचेंगे रायगढ़ में भव्य जुलूस निकाला गया जहां भारतीय जनता पार्टी खरसिया के मंडल के अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष हितेश गबेल गिरधर गुप्ता कमल गर्ग अवध नारायण सोनी विजय शर्मा नगर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष ग्रामीण क्षेत्र के सभी मंडलों के अध्यक्ष रायगढ़ जाकर उनको बधाई संदेश दिए इसीलिए कहते हैं कथनी और करनी में भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास लोगों का