स्थानीय चुनाव: विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने की अपील,,
दुर्गेश यादव
स्थानीय चुनावों के आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद स्थिति अब लगभग स्पष्ट हो चुकी है। इस बीच, विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने क्षेत्रवासियों और जागरूक युवाओं से एक खास अपील की है।
विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्थानीय चुनावों में सभी को सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने युवाओं, भाइयों-बहनों, और प्रबुद्धजनों से अपील करते हुए कहा, “मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इस चुनाव में शामिल होकर अपने वार्ड, गांव, क्षेत्र और शहर का प्रतिनिधित्व करने का प्रयास करें।” उन्होंने यह भी कहा कि रोजमर्रा की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के विकास में हर व्यक्ति की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है।
राघवेंद्र कुमार सिंह ने जोर देकर कहा, “आइए, सब मिल-जुलकर क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर प्रयास करें।”
विधायक की यह अपील क्षेत्र में विकास और जनभागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणा मानी जा रही है। चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने का यह आह्वान स्थानीय स्तर पर बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।