कोटवारों ने पकड़ी अवैध धान को
अवैध धान कालाबाजारी जोरों से
कोटवारों के भरोसे चेक पोस्ट

खरसिया अवैध धान कालाबाजारी का मामला सामने आ रहा है पलगढा घाट मे अवैध धान से भारी माजदा को पकड़ा गया है पत्रकार साथी द्वारा मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे वही पलगढा घाट नाका मे कोटवार द्वारा पूछताछ कर रहे थे पत्रकार साथी द्वारा फोन कर तहसीलदार एवं कृषि विभाग और मंडी अधिकारी को सूचना दी गई जिस गाड़ी नंबर सी जी 11AR 8544 को जप्त किया गया यह गाड़ी शक्ति की ओर से आ रही थी पलगढा घाट पार कर बरगढ़ खोला के सेवा सहकारी समिति मंडी मे खपत करने की योजना थी वही जब्त कर गाड़ी खरसिया मंडी लाकर कार्यवाही मे उपनिरीक्षक मंडी खरसिया हेमलाल चन्द्रा , उपनिरीक्षक मंडी खरसिया ईश्वर दिन मिश्रा एवं कृषि विभाग से जन्मेजय पटेल और राज्स्व विभाग से पिताम्बर जायसवाल किया गया जिसमें 130 कट्टा 40 किलो की भर्ती स्वर्णा धान मोटा धान नया पुराना मिलकर पाया गया अवैध धान गाड़ी के ड्राइवर का नाम राम सिदार अवैध धान का मालिक का नाम शरद अग्रवाल बाताय जा रहा है।
कोटवार के भरोसे है वन उपज नाका
पलगढा घाट वनोपज जांच मे कृषि विभाग के आधिकारी एवं कोटवारो की ड्यूटी लगाया गया है लेकिन वनोपज केंद्र में कोटवारों की ही ड्यूटी में उपस्थित है मंडी एवं कृषि विभाग के अधिकारी ड्यूटी में नादारद थे चेक पोस्ट को कोटवारों के भरोसे छोड़ दे गए हैं अधिकारी जिसे अवैध धान और अन्य कालाबाजारी जोरो से चल रही है

