स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे भाजपाई
खरसिया| जशपुर राजघराने के धाकड़ नेता युवाओं के चेहते स्व. बाबा युद्धवीर सिंह जूदेव पूर्व विधायक चन्द्रपुर के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिए महानदी सदन हरदी चन्द्रपुर पहुंचे चन्द्र पुर के भाजपाई साथ में खरसिया से प्रदेश नेता गिरधर गुप्ता, जिला मंत्री महेश साहू, राजेन्द्र पालू राठौर, किसान नेता टिकेश डनसेना, भाजयुमो प्रभारी जयप्रकाश डनसेना,सुरज जोल्हे, दिनेश नायडू सहित पहुंच कर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए|