विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम के तहत बच्चों को दिया गया निशुल्क का बैग और छत्ता
खरसिया प्राथमिक शाला नागोई स्कूल में विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम के तहत बच्चों को दिया गया निशुल्क बैग और छत्ता मयंक सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम बालको द्वारा ग्राम नागोई के प्राथमिक शाला स्कूल में बालको csr द्वारा स्कूल के नन्हे बच्चों को निशुल्क का बैग और छत्त वितरण किया गया बच्चे छत्ता और बैग पाकर खुशी का ठिकाना नहीं बन रहा था अब बच्चों को बरसात में झोला लेकर स्कूल जाना नहीं पड़ेगा जिसमें बारिश में कॉपी पुस्तक नहीं भीगेगी बच्चों के साथ-साथ गांव के बुजुर्गों को भी छता का वितरण किया गया विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत नागोई के सरपंच स्कूल के प्रधान पाठक एवं गांव के जनप्रतिनिधि बाल्को कंपनी से आए csr हेड मयंक सिंह अमित दुबे अजय अग्रवाल राजेश तिवारी पटनायक एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे…