खरसिया न्यायालय में किया गया ध्वजारोहण
खरसिया व्यवहार न्यायालय में किया गया ध्वजारोहण आजदी के 78 वर्षा आन बान शान से लहराया गया ध्वजारोहण व्यवहार न्यायाधीश सुश्री मृणाली कातूलकर के हाथों किया गया ध्वजारोहण तत्पश्चात वीर शहीदों को नमन कर तिरंगे को सलामी दी गई
सुश्री मृणाली कातूलकर कहां की वीर शहीदों की कुर्बानी से आज देश की आजादी के 78वें वर्ष पूर्ण हुए वीर जवानों की बहादुरी और और कड़ी मेहनत से देश आजाद हुआ है वीर जवानों को शत-शत नमन स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई
एडवोकेट भोगी लाल यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस आजादी का पर्व है वीर जवानों की बलिदान से भारत स्वतंत्रता दिवस मना रहा है हम सभी पीर जवानों को नमन करना चाहिए और वीर योद्धाओं को सम्मान समय-समय पर करते रहना चाहिए हमारे जवानों को मनोबल बढ़ता रहे
व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय पर्व पर उपस्थित सुश्री मृणाली कातूलकर व्यवहार न्यायालय प्रथम श्रेणी सभी अधिवक्तागढ़ न्यायालय स्टाफ उपस्थित रहे।