उप-स्वास्थ्य केन्द्र बरगढ़ में किया गया ध्वजारोहण
खरसिया | उप-स्वास्थ्य केन्द्र बरगढ़ में 78 वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें भाजयुमो प्रभारी जयप्रकाश डनसेना, सरपंच सुमित राठिया, उपसरपंच प्रतिनिधि लखन पटेल,जगत राम पटेल सी एच ओ रेशमा पटेल,आर एच ओ सुभाष सहित मितानिनों के उपस्थित में ध्वजारोहण किया गया|