बर्रा मे मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

खरसिया बर्रा मे मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बड़ा धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम ठाकुर देव देवरास मैं विधि विधान से पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित ठाकुर देव का आशीर्वाद लिया तत्पश्चात शहीद वीर नारायण सिंह के स्टैचू पर मलार्पण उन्हेंनमन किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल अटल चौक बर्रा मे सभी अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत अभिनंदन किया गया जल जंगल जमीन के लिए जीवन निछावर करने वाले वीर शहीदों को याद कर नमन किया गया और हमें भी जल जंगल जमीन के लिए लड़ाई लड़ना है और आदिवासी संस्कृति को सहेज कर रखना है और पूरा देश-विदेश में बागराना है समाज बुद्धिजीवी एवं किसान बच्चे मैं अपने-अपने बात रखी विश्व आदिवासी दिवस में उपस्थित चंद्रेश राठिया काशीराम राठिया रोशन लाल राजेंद्र सिंह जन्मजय राठिया, आलेख राठिया, उप सरपंच श्री गोपी सिंह राठिया, प्रेम सिंह क्यों बरगढ़ खोल के सभी ग्रामीण उपस्थित थे।।

