Wednesday, December 10, 2025

*नियमित टीकाकरण की यू विन पोर्टल में सक्ति जिला में रहा शत प्रतिशत कवरेज*

Must Read

*नियमित टीकाकरण की यू विन पोर्टल में सक्ति जिला में रहा शत प्रतिशत कवरेज*

सक्ति । जिले के कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के मार्गदर्शन तथा उनके निर्देशानुसार और डा अवधेश पाणिग्राही के सतत मॉनिटरिंग में स्वास्थ्य विभाग में 0 से 5 वर्ष के बच्चो लगने वाले टीकाकरण की एंट्री शासन द्वारा यूविन पोर्टल में चलाया जा रहा है जिसमे बच्चो को टीकाकरण होने के बाद उनकी टीकाकरण की स्थिति ऑनलाइन देख सकते है टीकाकरण का कार्ड भी प्राप्त कर सकते है । उक्त पोर्टल में बिलासपुर संभाग में सक्ति जिले ने प्रथम स्थान पर रहे है । सक्ति जिले के मालखरौदा ,सक्ति, डभरा, जैजैपुर सभी सत्र में शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण की युवीन पोर्टल में 100%कवरेज रहा है । आपको बता दे की जिसमे लगातार डा आफताब आलम विसीसीएम के द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित करते हुए 100% कवरेज करने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे है ।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This