विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम मे विद्यार्थियों को बांटे गए स्कूल बैग और छत्ता

खरसिया ग्राम जोबी मे विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम का आयोजन बालको वेंदाता कंपनी द्वारा आयोजन किया गया था सी एस आर हेड मयंक सिंह ने बताया की अभी लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है इसमें स्कूल के बच्चे आने जाने और शिक्षा सामग्री भी जाने का खतरा बना रहता है जिसको हम बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा को देखते हुए बच्चों के लिए विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम के तहत बच्चों को छत्ता और स्कूली बैग वितरण किया गया बाल्को कंपनी क्षेत्र की जरूरत मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे और बाल्को कंपनी समाज और क्षेत्र के साथ है स्कूल बैग और छत्त पा कर बच्चों के चेहरे में आए मुस्कान विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों में ज़ोंबी मंडल महामंत्री भूपेन्द्र वर्मा, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य छेदू लाल राठिया, रामाधार गबेल,उपसरपंच प्रतिनिधि नेतराम गबेल, गौंटिया पंकज राठिया, भाजयुमो प्रभारी जयप्रकाश डनसेना, कपलेश्वर डनसेना,निरंजन डनसेना, संतोष देवांगन, कलाराम गबेल ,नत्थू राम डनसेना, हीरा लाल, चौकी प्रभारी आशिक रात्रे सहित सी एस आर हेड मयंक सिंह अजय अग्रवाल हेमचंद दास राजेश तिवारी संजीव शुक्ला वीरेंद्र , पटनायक राजीव राजान तरुण एवं स्कूल के शिक्षा शिक्षिका ग्राम जोबी के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

