Wednesday, December 10, 2025

विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम मे विद्यार्थियों को बांटे गए स्कूल बैग और छत्ता

Must Read

विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम मे विद्यार्थियों को बांटे गए स्कूल बैग और छत्ता

खरसिया ग्राम जोबी मे विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम का आयोजन बालको वेंदाता कंपनी द्वारा आयोजन किया गया था सी एस आर हेड मयंक सिंह ने बताया की अभी लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है इसमें स्कूल के बच्चे आने जाने और शिक्षा सामग्री भी जाने का खतरा बना रहता है जिसको हम बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा को देखते हुए बच्चों के लिए विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम के तहत बच्चों को छत्ता और स्कूली बैग वितरण किया गया बाल्को कंपनी क्षेत्र की जरूरत मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे और बाल्को कंपनी समाज और क्षेत्र के साथ है स्कूल बैग और छत्त पा कर बच्चों के चेहरे में आए मुस्कान विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों में ज़ोंबी मंडल महामंत्री भूपेन्द्र वर्मा, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य छेदू लाल राठिया, रामाधार गबेल,उपसरपंच प्रतिनिधि नेतराम गबेल, गौंटिया पंकज राठिया, भाजयुमो प्रभारी जयप्रकाश डनसेना, कपलेश्वर डनसेना,निरंजन डनसेना, संतोष देवांगन, कलाराम गबेल ,नत्थू राम डनसेना, हीरा लाल, चौकी प्रभारी आशिक रात्रे सहित सी एस आर हेड मयंक सिंह अजय अग्रवाल हेमचंद दास राजेश तिवारी संजीव शुक्ला वीरेंद्र , पटनायक राजीव राजान तरुण एवं स्कूल के शिक्षा शिक्षिका ग्राम जोबी के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This