राधेश्याम राठिया को जन्मदिन पर बधाई देने का लगा तांता
खरसिया | रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा समर्थित प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को उनके गृह ग्राम छर्राटागर में जन्मदिवस के सुअवसर पर सुबह से बधाई देने का लगा तांता जिसमें प्रभारी ज़ोंबी मंडल भाजयुमो जयप्रकाश डनसेना, किसान मोर्चा विधानसभा प्रभारी टिकेश डनसेना महका मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष नूतन पटेल, युवा नेता बालचंद साहू, हरि नारायण पटेल, श्याम सुंदर पटेल,शोम डनसेना सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दिए|
Must Read