Wednesday, December 17, 2025

श्रीमद् भागवत कथा में सुदामा चरित्र के वर्णन सुनकर भक्त हुए भाव विभोर

Must Read

श्रीमद् भागवत कथा में सुदामा चरित्र के वर्णन सुनकर भक्त हुए भाव विभोर

खरसिया संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्राम गोरपार में 8 अप्रैल से चल रहे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा पंडित दिव्य आनंद तिवारी के मुख्य अरविंद भक्ति उठा रहे हैं श्रीमद् भागवत का आनंद सोमवार को सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए पंडित तिवारी ने कहा की सुदामा चरित्र’ अत्यन्त स्वाभाविक, हृदय ग्राही सरल, एवं भावपूर्ण कथा है। इसमें एक ही गुरु के यहां अध्ययन करने वाले दो गुरु-भाइयों, सुदामा और श्रीकृष्ण की आदर्श मैत्री का चित्रण किया गया है। सुदामा एक दरिद्र ब्राह्मण था और कृष्ण यदुवंशियों के सिरमौर। सुदामा एक सामान्य मनुष्य थे किंतु श्रीकृष्ण आर्य जाति में नवजीवन संचार करने वाले योगिराज और महापुरुष ही नहीं अपितु ‘धर्मसंस्थापनार्थाय’ ईश्वर के अवतार भी थे, ऐसे दो विपरीत स्थिति, स्वभाव और सत्ता वाले व्यक्तियों के बीच मैत्री की रसपूर्ण व्यंजना की है। कथा का रसपान करने पहुंचकर व्यास पीठ पर आर्शीवाद लेने जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश पटेल, जिला पिछड़ा वर्ग महामंत्री सनत नायक, मंडल महामंत्री भूपेन्द्र वर्मा, भाजयुमो प्रदेश सदस्य नवल किशोर,भाजयुमो प्रभारी जयप्रकाश डनसेना, अध्यक्ष दिनेश पटेल, गजेन्द्र यादव, महामंत्री सुकलाल डनसेना सहित लिये|

Latest News

सक्ती जिले के मालखरौदा तहसील क्षेत्र में जमीन घोटाले का बड़ा मामला 

ब्रेकिंग सक्ती सक्ती जिले के मालखरौदा तहसील क्षेत्र में जमीन घोटाले का बड़ा मामला   सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शासकीय जमीन (...

More Articles Like This