Tuesday, December 16, 2025

*खरसिया पुलिस चौकी के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर शांति पूर्ण होली मनाने की अपील की* *खरसिया* होली को शांति पूर्ण मनाने खरसिया पुलिस चौकी प्रभारी संजय नाग के नेतृत्व में खरसिया नगर गली में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांति पूर्ण होली मनाने की अपील की गई। ज्ञात हो कि लोगों के द्वारा होली में अनेक ऐसे गतिविधियों को अंजाम देते है जो अपराध की श्रेणी में आते हैं। जिससे बचने प्रेम भाव और सौहाद्र पूर्ण होली मनाने की खरसिया चौकी ने नगर में फ्लैग मार्च निकालकर अपील की गई। इसके मद्देनजर खरसिया पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। खरसिया की पुलिस ने रविवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला। इसमें चौकी प्रभारी संजय नाग, एसडीओपी प्रभात पटेल समेत भारी संख्या में पुलिस जवान शामिल रहे। पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की है। उन्होंने भाईचारा और सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने के निर्देश दिए। प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीमाल ने कहा कि अगर कोई किसी को परेशान करता है, हुड़दंग मचाता है, जबरदस्ती किसी को रंग लगाता है, तेज आवाज में डीजे बताया है या कानून का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओपी पटेल ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की कोशिश है कि अराजक तत्वों पर पहले से ही इतनी नकेल कस दी जाए कि वे बेवजह कोई बवाल न खड़ा कर सकें। यही वजह है कि पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। होली पर शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।

Must Read

*खरसिया पुलिस चौकी के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर शांति पूर्ण होली मनाने की अपील की*

*खरसिया* होली को शांति पूर्ण मनाने खरसिया पुलिस चौकी प्रभारी संजय नाग के नेतृत्व में खरसिया नगर गली में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांति पूर्ण होली मनाने की अपील की गई। ज्ञात हो कि लोगों के द्वारा होली में अनेक ऐसे गतिविधियों को अंजाम देते है जो अपराध की श्रेणी में आते हैं। जिससे बचने प्रेम भाव और सौहाद्र पूर्ण होली मनाने की खरसिया चौकी ने नगर में फ्लैग मार्च निकालकर अपील की गई। इसके मद्देनजर खरसिया पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। खरसिया की पुलिस ने रविवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला। इसमें चौकी प्रभारी संजय नाग, एसडीओपी प्रभात पटेल समेत भारी संख्या में पुलिस जवान शामिल रहे। पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की है। उन्होंने भाईचारा और सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने के निर्देश दिए। प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीमाल ने कहा कि अगर कोई किसी को परेशान करता है, हुड़दंग मचाता है, जबरदस्ती किसी को रंग लगाता है, तेज आवाज में डीजे बताया है या कानून का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओपी पटेल ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की कोशिश है कि अराजक तत्वों पर पहले से ही इतनी नकेल कस दी जाए कि वे बेवजह कोई बवाल न खड़ा कर सकें। यही वजह है कि पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। होली पर शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।

Latest News

रायगढ़ जिला में किया गया धर्म सेना गठित , खरसिया ब्लाक कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, आगामी कार्यक्रम को लेकर हुआ चर्चा

रायगढ़ जिला में किया गया धर्म सेना गठित , खरसिया ब्लाक कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, आगामी कार्यक्रम को लेकर...

More Articles Like This