Friday, August 29, 2025

कांग्रेस टिकट दे तो चुनाव लड़ने को तैयार हूं धनंजय राठिया

Must Read

कांग्रेस टिकट दे तो चुनाव लड़ने को तैयार हूं धनंजय राठिया

खरसिया कांग्रेस टिकट दे तो चुनाव लड़ने को तैयार हुँ धनंजय राठिया मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मैं पूर्व में लोकसभा चुनाव लड़ चुका हूं जिससे मुझे काफी अनुभव है करीबन में 20000 वोट पाया था अगर कांग्रेस चाहे तो मुझे टिकट देकर चुनाव लाडवा सकती है मैं लड़ने को तैयार हूं मैं खरसिया शहर के ग्राम मौहपाली के निवासी हूं मैं लगातार समाज का कार्य एवं जनहित के कार्य मैं अग्रणी रहता हूं क्षेत्र में मेरी काफी पकड़ है और पूर्व में चुनाव लड़ने से पूरे क्षेत्र का दौर कर चुका हूं तो मुझे लोकसभा चुनाव का अनुभव भी है और साथ-साथ लगातार कांग्रेस के लिए समर्पित कार्यकर्ता हूं अगर कांग्रेस मुझे अवसर देती है चुनाव लड़ने का तो मैं चुनाव लड़ने को तैयार हूं मुझे सर्व आदिवासी समाज सेभी चुनाव लड़ने के लिए समाज से जोर दिया जा रहा है अगर कांग्रेस टिकट नहीं देता है तो सर्व आदिवासी समाज से चुनाव लड़ सकता हुँ…..

Latest News

डॉक्टर डीपी पटेल के दादा स्वर्गीय गोविंद राम पटेल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे खरसिया के जनप्रतिनिधिगढ़ 

डॉक्टर डीपी पटेल के दादा स्वर्गीय गोविंद राम पटेल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे खरसिया के जनप्रतिनिधिगढ़       खरसिया पद्मावती...

More Articles Like This