Thursday, August 28, 2025

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह अंतर्गत सम्मान समारोह के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन*

Must Read

*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह अंतर्गत सम्मान समारोह के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन*

रायगढ़: जिला प्रशासन,भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला मुख्य आयुक्त श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल, श्री विकास कुमार तिवारी,जिला सचिव के मार्गदर्शन तथा यूनिसेफ एवम छ.ग.वी द पीपल के सहयोग से 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह सम्मान समारोह के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बायंग में किया गया।जिसमे श्री जितेन्द्र डनसेना, जिला संगठन आयुक्त स्काउट्स द्वारा महिलाओ के सम्मान में विशेष योगदान एवम महत्व पर चर्चा किया,आगे महिला सशक्तिकरण पर श्री आर.डी.चौधरी, सहायक जिला संगठन आयुक्त द्वारा उद्बोधन दिया गया। डॉ.प्रभा पटेल द्वारा महावारी स्वच्छता प्रबंधन पर जानकारी दी गई।यूनिसेफ के जिला समन्वयक प्रशांत प्रधान द्वारा महिलाओं एवम किशोरियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,एनीमिया, कुपोषण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही महिला दिवस से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा कौशल चौधरी द्वारा प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम मे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के बच्चे,NSS, सरपंच,SHG महिला समूह के कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन तथा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सहित 150 लोगो ने भाग लिया। मुख्य रुप से कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला सचिव श्री विकास कुमार तिवारी, श्री जितेन्द्र डनसेना एवम श्री आर.डी.चौधरी के विशेष सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान किया गया,यूनिसेफ, वी द पीपल के जिला समन्वयक श्री प्रशांत प्रधान द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहायता प्रदान की।

Latest News

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में चयन

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में...

More Articles Like This