Thursday, August 28, 2025

किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ विनय कुमार हर माह के तीसरे रविवार को देंगे पद्मावती हॉस्पिटल में अपनी सेवा

Must Read

किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ विनय कुमार हर माह के तीसरे रविवार को देंगे पद्मावती हॉस्पिटल में अपनी सेवा

 

 

 

खरसिया रायगढ़ जिले की किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनय कुमार नेफ्रोलॉजिस्ट खरसिया के प्रसिद्ध हॉस्पिटल पद्मावती में हर महा के तीसरा रविवार को डॉक्टर विनय कुमार अपनी सेवा देना चालू कर दिया है प्रथम सेवा दिन पर डॉ दिलेश्वर पटेल बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के ऑफिसर तरुण कुमार गवेल एवं अन्य डॉक्टर ने डॉक्टर विनय कुमार किडनी रोग विशेषज्ञ का पुष्पा गुछे से स्वागत अभिनंदन किया गया अब किडनी मरीज को नहीं भटकना पड़ेगा इधर-उधर आपके शहर में ही किडनी रोग विशेषज्ञ देंगे अपनी सेवा…..

Latest News

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में चयन

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में...

More Articles Like This