शोक सूचना
अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिताजी डॉ. सुरेश बंजारे जी का देहांत 23/12/2023 दिन – शनिवार को हो गया है। जिनका दशकर्म एवं चंदन पान दिनांक- 29/12/2023 दिन- शुक्रवार को गृह निवास ग्राम मालखरौदा में सम्पन्न होगा। अतः आप सपरिवार पधारकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान करें।
कार्यक्रम स्थल – मालखरौदा।
विनीत: गायत्री बाई बंजारे (धर्म पत्नी), सत्यापाल बंजारे (पुत्र)