*ग्राम अंजोरीपाली में भव्य कलश यात्रा निकाली गई:251 कन्याओं और महिलाओं ने माथे पर मिट्टी का कलश लेकर शामिल हुई*

🔴खरसिया – _ग्राम अंजोरी पाली में नवरात्र के इस पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भव्य कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई।_
_मां के जयकारों के साथ नई किरण ग्राम कल्याण एवं सेवा समिति की अगुवाई में ग्राम के धर्मदेव चौक से तालाब बड़खामुडा से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पंडाल पर पहुंची । यात्रा का संयोजन नई किरण नवदुर्गा उत्सव समिति के आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत अंजोरीपाली भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया ।_
_नवरात्र के इस पावन पर्व के आयोजन से क्षेत्र में भक्ति एवं उत्साह का माहौल है।_
_ग्राम अंजोरीपाली में सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया उक्त कलश यात्रा में 251 कन्या एवं महिलाओं ने माथे पर मिट्टी का कलश लेकर शामिल हुई। सर्व प्रथम पंडित राजेश पाण्डेय एवं द्वारा अंजोरीपाली गांव के प्रसिद्ध बड़कामुडा तालाब के घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया। सभी कन्या व महिलाओं के कलश पर जल संग्रह करतेे हुए अपने अपने माथे पर कलश लेकर घाट से जय जय कार लगाते हुए मां जगत जननी की जयकारे आदि के गुन गान के साथ पूरा गांव भ्रमण करते हुए मां अंबे के दरबार के स्थल तक पहुंचा।_
_इस नवरात्र पर्व को लेकर आयोजन होने से अंजोरीपाली सहित आसपास के गांव में भक्ति एवं काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है।_

