Wednesday, December 10, 2025

HRC नंबर प्लेट बनवाने विकासखंड स्तरीय शिविर लगाने पत्रकार संघ सक्ती ने दिया ज्ञापन…

Must Read

HRC नंबर प्लेट बनवाने विकासखंड स्तरीय शिविर लगाने पत्रकार संघ सक्ती ने दिया ज्ञापन…

सक्ती। शासन के निर्देशानुसार 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में HRC नंबर प्लेट लगाने की अनिवार्यता के मद्दे नजर सक्ती जिले में पोता में एकमात्र सेंटर निर्धारित है जहां नंबर प्लेट लगवाने वालों की भारी भीड़ के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है फलस्वरूप पत्रकार संघ सक्ती ने आज जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो को ज्ञापन देकर HRC नंबर प्लेट बनवाने विकासखंड/ तहसील स्तरीय शिविर लगाने की मांग किया।

आज जिला कलेक्टर को संघ के संरक्षक अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि रायगढ़, बिलासपुर सहित अन्य जिलों में इस आशय को लेकर स्थान_ स्थान पर शिविर लगाकर HRC नंबर प्लेट बनाया जा रहा है जिसके बाद जिला कलेक्टर ने पत्रकार संघ की मांग से सहमति व्यक्त करते हुए शीघ्र समुचित कार्यवाही की बात कही है।

इन पलों में पत्रकार संघ सक्ती के अध्यक्ष तपेश शर्मा, उपाध्यक्ष राम अवतार साहू, सचिव महेंद्र बरेठ, महेंद्र कर्ष, उदय मधुकर, योम लहरे आदि पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This