Wednesday, July 23, 2025

डभरा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी होकर भी कर रहे है झोला छाप डॉक्टरी

Must Read

डभरा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी होकर भी कर रहे है झोला छाप डॉक्टरी

देवेंद्र रात्रे 

सक्ति जिला के डभरा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम लाल वारे अपने निजी निवास मे कर रहे है क्लिनिक का संचालन अपना शासकीय दायित्व को न निभा कर स्कूलिया व्यवस्था को छोड़ कर रहे है झोला छाप डॉक्टर का काम

 

जब डभरा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी का यह हाल है तो कैसे विकास खण्ड की स्कूलों का संचालन होता होगा

अपने ड्यूटी को ताक मे रखते कर रहे है कोई और काम यदि कोई स्कूल के शिक्षक ऐसे करते नजर आये तो खुद कार्यवाही कर देंगे लेकिन अपने पर कौन करें

 

देखा जाए तो बेरोजगारी के कारण लोग झोला छाप डॉक्टर बनते है लेकिन यह तो शासकीय कर्मचारी होकर घर पर ही संचालन कर रहा है बिना रजिस्ट्रेशन के क्लिनिक और कर रहे है ईलाज

 

आज पास के गांव से आते है लोग ईलाज के लिए गरीब एवम् अनपढ़ लोग होते है ऐसे डॉक्टर के शिकार कभी भी हो सकता है लोगों के जान के साथ खिलवाड़

बिना रजिस्ट्रेशन के बिना कोई प्रशिक्षण के बन गये है डॉक्टर

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This