Thursday, December 11, 2025

*मेडिकल कॉलेज कोलकाता में हुए ड्यूटी डॉक्टर की हत्या के विरोध में सीएचसी मालखरौदा के चिकित्सा स्टाफ़ ने किया विरोध प्रदर्शन*

Must Read

*मेडिकल कॉलेज कोलकाता में हुए ड्यूटी डॉक्टर की हत्या के विरोध में सीएचसी मालखरौदा के चिकित्सा स्टाफ़ ने किया विरोध प्रदर्शन*

करन अजगल्ले 9399403417

SAKTI.। आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद देश भर में सारे डॉक्टर क्षुब्ध होने के साथ साथ भयभीत भी है। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा के चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ़ नर्स ने पीड़ित महिला डॉक्टर को १०१ मोमबत्तियों के साथ मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं इस घटना की CBI जांच की मांग करने के साथ डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के साथ कार्यस्थल पर होने वाली हिंसा का विरोध भी किया। ऐसी हिंसक गतिविधियों को रोकने के लिए सेंट्रल हेल्थ वर्कर्स प्रोटेक्शन एक्ट की मांग भी की। जिसमें डा अनुज साहू खंड चिकित्सा अधिकारी , डा मृत्युंजय राठौर, डा प्रभुद्घ भगत, डा ऋषभ देवांगन, डा शशि सिंह , डा भोजवती पैकारा, सहित समस्त स्टाफ़ नर्स सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This