Thursday, August 28, 2025

न्योता भोज से सद्भाव, सहयोग व स्नेह में होती है बढ़ोत्तरी

Must Read

*कस्तूरबा गांधी प्रेमनगर में बंटे पोषक भोग, बकिरमा सरपंच ने दिया न्योता भोज*

*न्योता भोज से सद्भाव, सहयोग व स्नेह में होती है बढ़ोत्तरी*

*प्रेमनगर:-* प्रेमनगर मुख्यालय के एकमात्र कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन बकिरमा सरपंच बबली जीयन सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम प्राचार्य रामबरन सिंह, एसएमसी अध्यक्ष भैयालाल सिंह की उपस्थिति रही। न्योता भोज छत्तीसगढ़ सरकार का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान करना है। न्योता भोज कार्यक्रम में, स्थानीय समुदाय, स्वयंसेवी संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, किसान और अन्य लोग भोजन दान करके बच्चों के पोषण में योगदान करते हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने केन्द्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत राज्य के सभी स्कूल अवधि में बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य में ’न्यौता भोज’ के नाम से लागू किया गया है। न्यौता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह विभिन्न त्यौहारों, अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह एवं राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है जिसे आगे बढ़ाते हुए बकिरमा सरपंच बबली जीयन सिंह के द्वारा पहले प्रा./ मा. शाला बकिरमा में न्योता भोज कराया गया तत्पश्चात प्रेमनगर मुख्यालय के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में न्योता भोज कराया गया।

*सद्भाव, सहयोग व स्नेह में होगी बढ़ोत्तरी*

प्रधानमंत्री पोषण के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि करने में मदद करेगा। न्यौता भोज से समुदाय के बीच अपनेपन की भावना विकसित होगी। सभी समुदाय, वर्ग के बच्चों में समानता की भावना पैदा होगी, बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को और मजबूत करने में मदद करेगा, स्कूल और स्थानीय समुदाय के मध्य आपसी तालमेल के विकास में सहायक होगा। इस अभिनव पहल से सरकार की योजनाओं में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने की दृष्टि से ‘न्यौता भोज’ एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा साथ ही आपसी सद्भाव, सहयोग व स्नेह में होगी बढ़ोत्तरी होगी। इस कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष भैयालाल सिंह, बकिरमा सरपंच प्रतिनिधि जीयन सिंह, स्वामी आत्मानंद प्राचार्य रामबरन सिंह, कृष्ण कुमार ध्रुव व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल कोटेया, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से स्वाति बरगाह व्याख्याता अधिक्षिका, शिक्षिका राहिल खेस, मार्टिना एक्का, प्रभा जयंती पोर्ते, कु. श्वेता साहू, कु. दिव्या राजवाड़े पार्ट टाइम शिक्षिका, समस्त रसोईया के साथ छात्राएं उपस्थित थे।

Latest News

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

*▪️छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न।* *▪️अमित साहू को जिला प्रभारी प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया।*   खरसिया...

More Articles Like This