*कॉमर्स सर्कल के मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान*
रायगढ़ शहर के सबसे प्रतिष्ठित कॉमर्स कोचिंग संस्थान *कॉमर्स सर्कल* ने इस वर्ष 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 90 से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इन बच्चों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए वर्तमान 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित टिप्स दिए ताकि वे भी बोर्ड परीक्षा में अच्छे नबरों से उत्तीर्ण हो सकें।
संस्थान के होनहार विद्यार्थियों में
सुरभि सरकार 98% जिन्होंने अकाउंट विषय मे 100 मे 100 हासिल कर पूरे रायगढ़ जिले मे टॉप किया और सचिन शर्मा 95% क्षमा पटेल 94% अनुराग डनसेना 92%
प्रज्ञान पांडे 90% रमेश सिंह 90% के साथ अन्य विधार्थी वंदना चतुर्वेदी, रितिका मलानी ,कृतिक साव ,अंजली सिंह, श्रद्धा, शस्मिता बिशाल,लतिका ध्रुव, श्रीया सेन,आयुष अग्रवाल, संस्कृति अग्रवाल, अदिति ध्रुव,तुषार पटेल, अक्षत शर्मा ने भी 90 से अधिक अंक हासिल कर अपने माता- पिता, विद्यालय, गुरुजनों और पूरे जिले का नाम रोशन किए। इस कार्यक्रम में पार्षद प्रभात साहू मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और बच्चों का उत्साहवर्धन किए।
कॉमर्स सर्कल के संचालक सी ए उपेंद्र साहू ने बताया कि हर साल दर्जनों बच्चे सीयूईटी प्रवेश परीक्षा पास कर दिल्ली विश्वविद्यालय में चयनित हो रहे हैं और सीए, सीएस, सीएमए फाउंडेशन पास करके प्रोफेशनल कोर्सेस में अपना करियर बना रहें हैं । यदि आपको कॉमर्स के बारे में जानकारी चाहिए तो संपर्क करें 9584194194
9522194194
Must Read