कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी का खरसिया में भव्य स्वागत
रविंद्र गवेल मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर हजारों आदमी से अधिक किया भाजपा प्रवेश
खरसिया रायगढ़ चौक से बाइक रैली करते हुए ओपी चौधरी पूरे नगर में रोड शो किए और जगह-जगह आप चौधरी का भविष्य स्वागत किया गया नवापारा 1500 से अधिक लोगों को ओपी चौधरी के समक्ष भाजपा में प्रवेश कराया गया रविंद्र गवेल अपने 1500 साथियों के के साथ भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया रविंद्र गवेल बताते हैं कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं किया जाता है चुनाव जीतने के बाद पूछ परत बंद कर दी जाती है चापलूस के बीच प्रत्याशी घिरे रहते हैं उन्हें कार्यकर्ताओं से कोई मतलब नहीं रहता है भले ही मेरी तीन पीढ़ी कांग्रेस में अपनी सेवा दी है कांग्रेस ने भी मुझे कुछ दिया है परंतु सम्मान नहीं मिला हम भारतीय जनता पार्टी से भी यही उम्मीद करते हैं कोई हमें पद नहीं चाहिए नहीं हमें कोई फायदा चाहिए सिर्फ हमें और हमारे साथियों को मेरे गांव वासियों को सम्मान मिले हमारे सुख-दुख में साथ रहे हम यही भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए हैं और हमें आशा है कि भारतीय जनता पार्टी हमें सम्मान देगी और सुख-दुख में हमारे साथ रहेगी यह बात रविंद्र गबेल द्वारा पत्रकार वार्ता में कहीं मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर जिन्होंने किसान गरीब युवा बेरोजगार पर अपना पूरा फोकस दिया है वह एक अनुकरणीय है देश का मान सम्मान बढ़ाना देश को ऊंचाई तक ले जाना इससे भी मैं प्रवाहित हुआ हूं
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने नवापारा में कहा कि कांग्रेस एक डूबती नैया है अब उसकी नाव में उसी के कार्यकर्ता छेद करते आ रहे थे अब वह नव छलनी हो गई है कब वह नव डूबेगी यह भूपेश बघेल ही बता सकते हैं झूठ बोलकर कर सरकार में आए लोगों को धोखा दिया लोकसभा के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया भी उपस्थित थे जिन्होंने अपने सभा को उद्बोधित करते हुए कहा कि हमें माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का साथ देना है और हम कंधे पर कंधे मिलाकर बहुमत से मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाएंगे यह हमारा संकल्प है सभा में रायगढ़ से आए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल गिरधर गुप्ता एवं गिरधारी गबेल सभी पांचो ब्लॉक के अध्यक्ष मनचासिंन थे सभा में भारी संख्या में महिलाएं बुजुर्ग युवा किसान सम्मिलित हुए थे सभा का संचालन डॉक्टर हितेश गबेल द्वारा किया जा रहा था सभा में मंचा सिंन लोगों का उसे पुष्पा हार से स्वागत किया गया भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किए गए सभी लोगों को गमछा पहनकर उनका भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करया गया..