Thursday, August 28, 2025

छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन में फिटनेस प्लस ने जीत फास्ट रनअप का किताब

Must Read

छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन में फिटनेस प्लस ने जीत फास्ट रनअप का किताब

खरसिया छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन में शहर खरसिया के फिटनेस प्लस जिम की टीम ने अपनी कड़ी मेहनत से पूरे छत्तीसगढ़ में अपने ख़रसिया का नाम रोशन किया. फिटनेस प्लस टीम के कोच मुकेश यादव एवम् एम डी अकरम के नेतृत्व में खरसिया के राजेश पटेल ने बॉडीबुल्डिंग मास्टर केटेगरी में पूरे छत्तीसगढ़ में first रनरअप का किताब जीता वही मास्टर केटेगरी में ही एम.डी जब्बार ने second रनरअप का किताब जीता, वीरेंद्र पटेल ने Bronze medal जीता वहीं महका के सौरव राठौर और रेलवेकॉलोनी के मिहिर पात्रा में men physics डिविज़न और बॉडीबिल्डिंग दोनों में दो-दो मेडल और वही 4 साल के बच्चे मोहम्मद आयसर पिता (मोहम्मद अकरम) ने अपने पोजिंग कर में सभी वहा उपस्थित लोगों का दिल जीत प्रथम स्थान प्राप्त किया जिससे पूरे खरसिया के युवा और बच्चो में हर्ष और उलास है

Latest News

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में चयन

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में...

More Articles Like This