Tuesday, December 16, 2025

रॉबर्टसन साइडिंग से लेकर बेंद्रचुआ तक रोड की हालत ख़राब

Must Read

रॉबर्टसन साइडिंग से लेकर  बेंद्रचुआ तक रोड की हालत ख़राब

 

 

 

खरसिया रॉबर्टसन साइडिंग से लेकर बड़े डूमर पाली,छोटे डुमरपाली होते हुए नवागांव , बेंद्रचुआ तक रोड की हालत ख़राब ग्रामीण ओ  का कहना है कि इस रोड से हमारा आना-जाना जान का जोखिम बना हुआ है हमारे बच्चे  रोड में रोज स्कूल आते जाते हैं  चिंता रहती है कि कुछ दुर्घटना ना घाट जाए रोड की हालत इतनी जर्जर है की रोड में चल नहीं सकते

इसमें रोज स्कूली बच्चे और अन्य आम लोगो का आना जाना लगा रहता है ऐसे हालात में न तो स्थानीय विधायक को इसकी चिंता है न ही आस पास नेताओ नहीं जनप्रतिनिधियों को  रोड का मुख्य सबसे ज्यादा उपयोग आड़नी ग्रुप और भाटिया एनर्जी द्वारा रोज लंबी लाइन लगाकर अपने हाइवा को अड़ा दिया जाता है जिस रोड की हालत खराब और आने जाने दुश्वार हो जाता है जिससे ग्रामीण बहुत परेशान और चिंतित रहते हैं….

Latest News

गुरु ज्ञान प्रकाश पर्व पर आरंग ब्लॉक में निकली विशाल सतनाम संदेश शोभायात्रा

गुरु ज्ञान प्रकाश पर्व पर आरंग ब्लॉक में निकली विशाल सतनाम संदेश शोभायात्रा गुरु धर्म का निर्वहन करने शामिल...

More Articles Like This