अपने खान-पान को सही और व्यायाम ही उत्तम स्वस्थ रखता है -डॉ अंकुर सिंघल
खरसिया लायंस क्लब खरसिया सिटी के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क जोड़ जांच परिर्मश शिविर का आयोजन अग्रेशन भवन में किया गया था सबसे बड़ी समाजिक संस्था द इंटरनेशन एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब की लायंस क्लब खरसिया सिटी ने आज नगर के अग्रसेन भवन में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर द्वारा जोड़ गांठ का शिविर लगाया गया जिसमें बहुत सारे मरीज लामावित हुए शिविर लगाकर लगाकर, अपने समाजिक कार्यों का निर्वहन किया* !
डॉक्टर अंकुर सिंघल ms ऑर्थो ने बताया कि लोगों को सही समय में सही इलाज नहीं मिल पाता जोड़ो दर्द सबसे बड़ी समस्याएं हैं मानसिक रूप से स्वास्थ्य होना बहुत जरूरी है तब आप किसी भी बीमारी से स्वस्थ होकर खड़ा हो सकते हैं 40 साल के बाद हर आदमी को चेकअप करवाते रहना चाहिए बल्ड का हो या शरीर का हो हड्डी की समस्या अभी के नौजवानों को सबसे अधिक हो रही है…
लायंस क्लब खरसिया सिटी के सदस्यों को जब भी सेवा करने का मौका मिलता हैं, !
*लायन्स क्लब खरसिया सिटी के इन पुनीत कार्य को सभी नगर वासियों का आशीर्वाद हमेशा से प्राप्त हुआ हैं और इन्ही आशीर्वाद से क्लब हमेशा समाजिक कार्यों के निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभाता है* !!
*लायन्स क्लब खरसिया के इस पुनीत कार्य में क्लब के अध्यक्ष लायन सुंदरमल चंदवानी, सचिव लायन डा हितेश गवेल, कोषाध्यछ लायन दुर्गेश ठक्कर, वरिष्ट लायन सदस्य लायन मदन गर्ग, लायन अनिल अग्रवाल, लायन शिव अग्रवाल, लायन रामनारायण सोनी, लायन सत्येंद्र गवेल, लायन विनय कबूलपुरिया, सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित रहें* ll
अपने खान-पान को सही और व्यायाम ही उत्तम स्वस्थ रखता है -डॉ अंकुर सिंघल
खरसिया लायंस क्लब खरसिया सिटी के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क जोड़ जांच परिर्मश शिविर का आयोजन अग्रेशन भवन में किया गया था सबसे बड़ी समाजिक संस्था द इंटरनेशन एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब की लायंस क्लब खरसिया सिटी ने आज नगर के अग्रसेन भवन में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर द्वारा जोड़ गांठ का शिविर लगाया गया जिसमें बहुत सारे मरीज लामावित हुए शिविर लगाकर लगाकर, अपने समाजिक कार्यों का निर्वहन किया* !
डॉक्टर अंकुर सिंघल ms ऑर्थो ने बताया कि लोगों को सही समय में सही इलाज नहीं मिल पाता जोड़ो दर्द सबसे बड़ी समस्याएं हैं मानसिक रूप से स्वास्थ्य होना बहुत जरूरी है तब आप किसी भी बीमारी से स्वस्थ होकर खड़ा हो सकते हैं 40 साल के बाद हर आदमी को चेकअप करवाते रहना चाहिए बल्ड का हो या शरीर का हो हड्डी की समस्या अभी के नौजवानों को सबसे अधिक हो रही है…
लायंस क्लब खरसिया सिटी के सदस्यों को जब भी सेवा करने का मौका मिलता हैं, !
*लायन्स क्लब खरसिया सिटी के इन पुनीत कार्य को सभी नगर वासियों का आशीर्वाद हमेशा से प्राप्त हुआ हैं और इन्ही आशीर्वाद से क्लब हमेशा समाजिक कार्यों के निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभाता है* !!
*लायन्स क्लब खरसिया के इस पुनीत कार्य में क्लब के अध्यक्ष लायन सुंदरमल चंदवानी, सचिव लायन डा हितेश गवेल, कोषाध्यछ लायन दुर्गेश ठक्कर, वरिष्ट लायन सदस्य लायन मदन गर्ग, लायन अनिल अग्रवाल, लायन शिव अग्रवाल, लायन रामनारायण सोनी, लायन सत्येंद्र गवेल, लायन विनय कबूलपुरिया, सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित रहें*