Wednesday, December 10, 2025

धान खरीदी केंद्र आमनदुला में खरीदी प्रभारी द्वारा किसानों के पेट में डाला जा रहा है डाका

Must Read

धान खरीदी केंद्र आमनदुला में खरीदी प्रभारी द्वारा किसानों के पेट में डाला जा रहा है डाका

 

करन अजगल्ले

सक्ती/ मालखरौदा। नवीन जिला सक्ती के मालखरौदा जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाले धान खरीदी केंद्र पिहरिद में इन दिनों काफी अव्यवस्था का आलम देखने को मिल रहा है और साथ ही बता दे कि धान खरीदी प्रभारी भागवत चंद्रा गरीब किसानो के पेट में डाका डाला जा रहा है बता दे कि समस्त उच्च अधिकारियों द्वारा सहित सहकारिता विभाग द्वारा यह साफ साफ निर्देश दिया गया है किसी भी किसान से 40 किलो धान से अधिक नहीं लेना है और यदि वारदाना के साथ तौल करना है तो उसके बदले में एक वारदाना डालकर तौलना है मगर यहां तो प्रभारी द्वारा अपने मन मर्जी करते किसानों के पेट में डाके डालकर अपना जेब भरने में लगे हुए है।

इस सबके साथ ही खरीदी प्रभारी की घोर लापरवाही सामने आई है , दरअसल पूरा मामला यह है कि यहां के धान खरीदी केंद्र में खरीदी किए धान की देख रेख में काफी लापरवाही किया जा रहा तौल किए धान के स्टाक के नीचे में किसी भी प्रकार की नियमों का पालन नहीं किया गया है जैसे कि आपको पता होगा कि शासन का नियम है कि धान के लगे स्टाक में भूसा और अन्य चीजों का बिछाव किया जाना होता है ताकि किसान का धान सुरक्षित रहे मगर यहां पर किसी भी प्रकार से नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे जरा सा भी बरसात होने पर नीचे में रखे धान कभी भी खराब हो सकते हैं जिससे शासन – प्रशासन की हानी हो सकती हैं।

 

*यही खरीदी प्रभारी पिछले वर्ष सिंघरा के खरीदी केंद्र में थे प्रभारी*

 

 

बता दें कि वर्तमान में धान खरीदी केंद्र आमनदुला के प्रभारी पिछले वर्ष सिंघरा में प्रभारी के रूप में थे जहा उनके द्वारा घोर लापरवाही और मनमर्जी किया गया था जिसको लेकर लगातार क्षेत्रीय समाचार पत्रों और चैनलों में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुआ था बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारिकण इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल कर भूल गए अब देखना होगा की अब सरकार बदलने के बाद भी अधिकारी पुराने ढर्रे में चलेगी या कुछ सुधार हो पायेगा।

 

वर्जन……

शासन द्वारा दिये गए सभी नियमो को पालन करने को कहा गया है यदि प्रभारी द्वारा अधिक तौल लिया जा रहा होगा तो जरूर उनको नोटिस जारी किया जाएगा और उचित कार्यवाही भी किया जायेगा।

*मोतिलाल चौहान (प्रबंधक ज़िला सहकारी बैंक मालखरौदा)*

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This