Wednesday, July 23, 2025

राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो का झारखंड राज्य में हुआ ब्यूरो विस्तार कार्यक्रम*

Must Read

*राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो का झारखंड राज्य में हुआ ब्यूरो विस्तार कार्यक्रम*

 

रायपुर। राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान मोहित गुप्ता जी के मार्ग दर्शन एवं सेंट्रल जोन इंचार्ज श्रीमान घासी भारद्वाज जी के कुशल नेतृत्व के द्वारा आज दिनाँक 18 दिसंबर को झारखंड राज्य में ब्यूरो विस्तार कार्यक्रम का हुआ महाआयोजन।

 

सभा की पूर्ण नेतृत्व श्रीमान नरेन्द्र कुजुर संभाग समन्वयक ( छोटानागपुर) के द्वारा सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रुप से उत्तरी मध्य भारत क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमान घासी भारद्वाज जी के द्वारा संदेश दिया गया की कैसे राष्ट्रीय मानव आधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो पूरे भारत वर्ष में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में एवं शोषित पीड़ित लोगों के हक और अधिकार एवं न्याय की लड़ाई लड़ता है।

रांची जनसभा में पहुचे छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग प्रभारी भारती सोनेकर जी के द्वारा ब्यूरो किस रीति से पूरे भारत देश के अलग अलग राज्यों में लोगों के हित की लड़ाई कानूनी रुप से लड़ता है एवं पीड़ितो को तुरन्त कानूनी लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर रहता है ।

 

एवं छ. ग. से रायपुर शहर समन्वयक फूलवती कुमरे जी के द्वारा व्यूरो में अब तक किए गए जनकल्याण कारी कार्यों की चर्चा किया गया।

 

इस रांची में हुई सभा में आये तमाम नागरिक एवं जनसमुहो में एक ब्यूरो से बड़ी उम्मीद के साथ न्याय के अपेक्षा करते हुवे रांची शहर से लेकर झरखड़ राज्य में न्याय का लहर की गुजियामान हुआ।

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This