Wednesday, July 23, 2025

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविंद्र गबेल ने एक पेड़ मां के नाम के अभियान में लगाए ढेर सारे वृक्ष 

Must Read

खरसिया 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर खरसिया जनपद पंचायत के द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम _नावापारा में आयोजित किया गया था जिसमें समस्त जनप्रतिधियों के नाम से एक पेड़ _मां के नाम के तहत् विभिन्न प्रकार के फलदार, औषधीय पौधों का रोपण किया गया इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविंद्र गवेल, अध्यक्ष प्रतिनिधि रविंद्र गवेल जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामकुमारी राठिया , वरिष्ठ नेता गिरधर गुप्ता , जिला मंत्री महेश साहू , राजेन्द्र पालू राठौर, चपले मंडल अध्यक्ष पवन पटेल , जोबी मंडल अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा खलखो , ब्रजेश गुप्ता , गोपाल अग्रवाल, ओमप्रकाश राठौर, जनपद सदस्य आरती लक्ष्मी पटेल, जयप्रकाश डनसेना,कौशल गबेल,गुलाब गबेल,चितावर सिदार,सौरभ अग्रवाल,छोटू गबेल,सहित हमारे जनपद के समस्त सदस्य, जनपद के CEO पवन पटेल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार देवांगन, प्रदीप साहू सहित जनपद के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This