- _*
_खरसिया – महात्मा गांधी स्नाकोत्तर महाविद्यालय खरसिया में ज्ञात हो की हर वर्ष 4 अक्टूबर को वर्ल्ड एनिमल वेलफेयर या वेलफेयर डे मनाया जाता है जिसका उद्देश्य जानवरों के कल्याण के प्रति जागरूक करना हैl इस अवसर पर आज दिन अंक 4 अक्टूबर 2024 को शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित इको क्लब द्वारा वर्ल्ड एनिमल वेलफेयर डे मनाया गया इस अवसर पर श्रीमती सरला जोगी सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र द्वारा जागरूकता व्याख्यान दिए गए जिसमें बताया गया कि जानवरों के अधिकार की रक्षा करना हर मानव का परम धर्म होना चाहिएl साथ ही जानवरों के संरक्षण की दिशा में भी काम करने का भी संकल्प दिलायाl जानवरों के प्रति अपने प्यार, दया और सहानुभूति रखने की सलाह दी गई हम सभी को एकजुट होकर जानवरों के अधिकारों की रक्षा और कल्याण के लिए कार्य करना होगाl आज इस अवसर पर विज्ञान के छात्र-छात्राओं ने गाय को घास रोटी और बिस्कुट खिलाकर अपनी जिम्मेदारी निभाकर इंसानियत का व्यवहार प्रस्तुत किया l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके तिवारी ने इस अवसर पर विज्ञान के छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी l_