Saturday, August 30, 2025

आबकारी विभाग की लापरवाही: देख के करें मदिरापान वरना जा सकती है जान,देशी शराब की शीशी में मिला केचुआ

Must Read

आबकारी विभाग की लापरवाही: देख के करें मदिरापान वरना जा सकती है जान,देशी शराब की शीशी में मिला केचुआ

रायगढ़:- जिले के पुसौर में देशी शराब की शीशी में केचुआ मिला है। ग्राहक ने शीशी में केचुआ मिलने की बात सेल्समैन से कही तो तत्काल उसने दूसरी शीशी दे दी। इस दौरान शराब ग्राहक ने कहा कि इसे पीकर जान भी जा सकती थी। मामला पुसौर के देशी शराब दुकान का है। शराब ग्राहक ने बताया कि इस तरह के कई मामले कुछ दिन पहले रायगढ़ के देशी शराब दुकान में सामने आ चुके हैं, लेकिन आबकारी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। कभी छिपकली तो कभी कीड़े तो कभी केचुआ निकल रहे हैं। इस लापरवाही पर कार्रवाई भी नहीं की जा रही है।

 

ग्राहक से जब हमने चर्चा किया, तो उसने बताया कि यह काफी गलत बात है कि शराब की शीशी में कीड़ा मिल रहा है। कोई जहरीला कीड़ा भी हो सकता है और अगर इसे कोई नजरअंदाज करता है तो उसकी जान भी जा सकती है। उनका कहना है कि पहले भी शराब की शीशी में कीड़ा, छिपकली का हड्डी तो कभी साप और केचुआ निकलने का मामला सूनने को मिला है।

 

जब हमने इस विषय पर आबकारी विभाग से जानना चाहा तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा अब आगे यह देखना होगा की खबर चलने के बाद आबकारी विभाग द्वारा किस प्रकार कार्रवाई की जाती है।

Latest News

डॉक्टर डीपी पटेल के दादा स्वर्गीय गोविंद राम पटेल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे खरसिया के जनप्रतिनिधिगढ़ 

डॉक्टर डीपी पटेल के दादा स्वर्गीय गोविंद राम पटेल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे खरसिया के जनप्रतिनिधिगढ़       खरसिया पद्मावती...

More Articles Like This