Thursday, December 11, 2025

गणेश समितियों के द्वारा किया जा रहा है लोगो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित*

Must Read

*गणेश समितियों के द्वारा किया जा रहा है लोगो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित*

खरसिया – खरसिया से कुछ दूरी में बसे ग्राम पतरापाली में सार्वजनिक गणेश जी का स्थापना किया गया है जहां गांव के पंडित गंगाधर बैरागी के द्वारा पूजन कराया जा रहा है यह प्रतिदिन ग्राम वासियों को खेलकूद के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है नवयुवक समिति समलाई चौक के द्वारा प्रत्येक रात्रि को बच्चों महिलाओं एवं पुरुषों का जलेबी दौड़ फुगड़ी चम्मच दौड़ कुर्सी दौड़ मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है तथा सभी को सुंदर सुंदर गिफ्ट प्रदान किया जा रहा है जिसमें समस्त ग्रामवासी बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लेकर इस खेल का आनंद उठा रहे हैं वहीं बी डी चौहान ने जानकारी दिया की मूर्ति स्थापना के साथ-साथ गांव के लोगों को सभी की गतिविधियों में आगे रखने के लक्ष्य हमारे द्वारा रखा गया है जो की सफल हो रहा है हमारे गांव के समस्त ग्रामवासी सभी गतिविधियों में रुचि रख रहे है जिससे हमे खुशी हो रहा है इस आयोजन को सफल बनाने के लिए घसिया राठिया रूपेंद्र राठिया छोटू राठिया वेदमणि राठिया घुराऊ राठिया बबलू राठिया डोलेश्वर राठिया छवि राठिया सोमनाथ गुप्ता मोनू गुप्ता भुवनेश्वर राठिया पवन यादव ननकू राठिया किशोर अजय किस्मत चंद्रभान कोमल संदीप सरवन सरोज बीरबल इत्यादि समिति भाईयो के द्वारा आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन के लिए गांव के सरपंच छेदीलाल राठिया तथा सचिव जायसवाल का विशेष योगदान रहा है।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This