Friday, August 29, 2025

श्रावण मास के प्रथम सोमवार को श्रद्धालु ओ ने सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में टेके माथा

Must Read

श्रावण मास के प्रथम सोमवार को श्रद्धालु ओ ने सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में टेके माथा

खरसिया | राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ़ बिलासपुर मार्ग खरसिया थाना अंतर्गत बोराई नदी के किनारे स्थित प्राचीन काल से सिद्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित है श्रावण मास के प्रथम सोमवार को भक्तों का लगा तांता रहा शिव भक्तों को श्रावण मास कितना प्रिया होता है अपने प्रभु के दर्शन और भक्ति करने का पवन माह है जो साल में हर एक माह के लिए आता है भगवान शिव का पूजा तो प्रतिदिन किया जाता है लेकिन श्रावण मास भगवान शिव को आराधना और पूजा करने का विशेष रहता है सभी भक्तों अपने मुरादे को लेकर सभी शिवालय मैं जल बेलपत्र कर पूजा अर्चना कर माथा टेके सुख शांति और वैभव की कामना वही सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ गया था .

Latest News

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

*▪️छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न।* *▪️अमित साहू को जिला प्रभारी प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया।*   खरसिया...

More Articles Like This