Thursday, August 28, 2025

*दैवी सम्पद मंडल के शिष्य परिवार द्वारा गुरुपूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया

Must Read

*दैवी सम्पद मंडल के शिष्य परिवार द्वारा गुरुपूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया*

खरसिया- ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी शारदानंद सरस्वती जी महाराज के देवी संपद मंडल परिवार द्वारा खरसिया के प्राचीन पंडित रामानंद मुंशी राम शर्मा राम मंदिर में भक्ति पूर्ण माहौल में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया प्रातः से ही सभी गुरु परिवार के सदस्यों द्वारा गुरुदेव जी के चित्र पर एवँ पादुका पूजन कर एवं पुष्प एवं माल्यार्पण कर पूजन अर्चना की गई तत्पश्चाप सभी गुरु परिवार की उपस्थिति में आरती पूजन कर भजन कीर्तन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया भंडारा के बाद सभी को गुरु पूर्णिमा के अवशर पर विशेष रूप से तैयार किया गया प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम प्रकाश गोयल अशोक अग्रवाल पत्रकार गोपाल शर्मा पत्रकार सटी सोनी प्रिंस सलूजा रमेश डभरा मोंटी बंसल मुकेश अग्रवाल नरेश गोयल विष्णु अग्रवाल दीपक अग्रवाल विकास कबूलपुरिया नीरज बंसल विनोद अग्रवाल अनिल अग्रवाल कुकू संजय कंकरवाल एवँ शिष्य परिवार की महिलाएंअपने परिजनों सहित पहुंचे थे आज के कार्यक्रमों में महिलाओं की विशेष उपस्थिति रही दोपहर को महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जो गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रारंभ होकर प्रतिदिन दोपहर से शाम तक सावन भर चलेगा।

Latest News

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में चयन

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में...

More Articles Like This