Thursday, August 28, 2025

*मा. शाला सिल्ली में मानाया प्रवेश उत्सव

Must Read

*मा. शाला सिल्ली में मानाया प्रवेश उत्सव

कोरबा पाली के विकास खंड के माध्यमिक शाला सिल्ली में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सविता सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष व सदस्य, शाला प्रबंधन एवं अध्यक्ष विकास समिति हाई स्कूल सिल्ली रामानंद मरकाम उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के उद्बोधन कड़ी में सभी अतिथियों द्वारा बारी बारी से बच्चों को उद्बोधन में विद्यालय के नियम पालन करने व नियमित विद्यालय आने हेतु प्रेरित किये गये। गृहकार्य समय पर करने पर जोर दिए और बच्चे को निरंतर आगे बढ़ने हेतु माता पिता और गुरु का आदर करने का शपथ दिलाए।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सविता दास पूर्व जनपद सदस्य व अध्यक्ष, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति हाई स्कूल सिल्ली रामानंद मरकाम अध्यक्ष, शाला प्रबंधन समिति शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिल्ली वीरेन्द्र सिदार, सरपंच ग्राम पंचायत सिल्ली नीरज कोशले, संकुल शैक्षिक समन्वयक सिल्ली ए. के. उपाध्याय, प्रधान पाठक समस्त स्टॉप व पंचगण उपस्थित रहें।

Latest News

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में चयन

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में...

More Articles Like This