शांतिपूर्ण चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के जवान दूसरे राज्यों में भी दे रहे है सेवा…..
रायपुर। “गर्व से कहो हम छत्तीसगढ़िया हैं”छत्तीसगढ़ के जांबाज जवानो की लोकसभा चुनाव हेतु गठित दो बटालियन लगभग 1000 जवान जिनमें से अधिकतर जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में तैनात हैं उनकी टुकड़ी आईपीएस रवि कुर्रे(कमांडेंट), डिप्टी कमांडेंट बी. आर. भगत,सहायक कमांडेंट के. आर.चौहान के नेतृत्व में देश में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव 2024 कराने मन से 4 अप्रैल 2024 को रवाना होकर राजस्थान राज्य के दौसा जिला जिनको गुर्जरों का गढ़ कहा जाता है मे प्रथम दो चरणों का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करने के बाद 7 मई 2024 को गुजरात राज्य के आणंद जिला में बहुत ही कुशलता के साथ तीसरे चरण का चुनाव संपन्न कराकर अभी वर्तमान में देश के नक्सल प्रभावित राज्य झारखंड के सरायकेला जिला में 13 मई 2024 को चौथे चरण का चुनाव संपन्न कराए हैं, 20 मई 2024 पांचवी चरण गिरिडीह झारखंड जो नक्सली प्रभावित क्षेत्र है में संपन्न कराये हैं और आज लोकसभा 2024 की छठवें चरण धनबाद जिला के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनाव संपन्न करा रहे हैं,बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेते हुए हमारे जवानों ने बहुत ही बहादुरी के साथ देश की सेवा में हमेंसा योगदान दे रहे हैं अब देश में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु इस तपती गर्मी में जहां आम पब्लिक घर से बाहर निकलना नहीं चाहते अपनी पसीना बहा रहे हैं जो हमारे राज्य के लिए एक गर्व की बात है जवान सुरेश पटेल से चर्चा के दौरान हमें जानकारी प्राप्त हुआ कि वह एक चरण का चुनाव संपन्न करने के बाद लगातार दूसरे तीसरे,चौथे चरण के चुनाव में इतनी लंबी-लंबी सफर और गर्मी,राजस्थान जैसे इलाकों में पानी की कमी और भारी दिक्कतों के बीच भी अपनी बहादुरी और कार्य कुशलता से देश की सेवा में योगदान दे रहे हैं।