Monday, August 11, 2025

विधायकी का भूत अब तक पूर्व विधायक के सिर से नहीं उतरा,,, 

Must Read

विधायकी का भूत अब तक पूर्व विधायक के सिर से नहीं उतरा,,,

रायपुर।  जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा विधानसभा के पहरिया मे आयोजित लोक सभा विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने आम सभा को सम्बोधित किया और लोक सभा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े की जीत के लिए क्षेत्र की जनता से वोट की मांग की, इस सभा मे कुछ लोगो ने टी शर्ट और शौर्याजलि कैलेंडर का वितरण किया, टी शर्ट मे सौरभ सिंह अकलतरा विधायक और कलेन्डर मे भी अकलतरा विधायक 2024 लिखा है, इस कलेन्डर को देख कर भाजपाइयों मे भी असमंजस की स्थिति मे है कि जिले मे बीजेपी के सूपड़ा साफ होने के बाद भी प्रत्याशी और पूर्व विधायक अभी भी विधायक का भूत अभी तक नहीं उतरा है,

Latest News

*सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला घटना*

  *सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला घटना* *45वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या, लाठी-डंडों से...

More Articles Like This