प्रदेश में भाजपा सरकार के आने के बाद विभिन्न जिलोंके एसपी सहित आईपीएस अधिकारियों का इस बार तबादला हुआ है इसी कड़ी में सक्ती जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे जी का स्थानांतरण सूरजपुर हुआ है तो वही खैरागढ़ खुई खदान के पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा जी का स्थानांतरण सक्ती जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में हुआ है।